Ballia : फरार चल रहे पाक्सो एक्ट के पांच वांछित अपराधी गिरफ्तार

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट से फरार चल रहे पांच वांछित अपराधी गिरफ्तार कर शनिवार के दिन विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण के नेतृत्व में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा रत्नेश कुमार सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 55/2025 धारा 70(2), 351(3), 352,3(5) बीएनएस व 5जी/6 पाक्सो एक्ट में अभियुक्त थे कि सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार साहनी पुत्र हृदनरायन साहनी, बृजेश कुमार साहनी पुत्र उमाशंकर साहनी निवासीगण ग्राम मिर्जापुर दक्षिणी थाना रसड़ा जनपद बलिया तथा बाल अपचारी जो सखुआपुर मोड़ के समीप खड़े है और कही जाने की फिराक में है। मुखबिर ने बताया कि यदि जल्दीबाजी नहीं किया जाये तो पकड़ से बाहर जा सकते हैं। बताते चले की 31 जनवरी की रात पांचों युवकों द्वारा नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किए गए थे और यह पांचों फरार चल रहे थे। सूचना पर सेखुआपुर मोड़ पहुंचकर वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार साहनी, बृजेश कुमार साहनी व 03 नफर बाल अपचारी सहित कुल 05 वांछित अभियुक्तों को समय करीब 12ः05 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त/ बाल अपचारी उपरोक्त का चालान किया गया।
शिवानन्द वागले

