Ballia : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेतओं को विधायक ने किया सम्मानित

बेरुआरबारी (बलिया)। ऐसे प्रतियोगिता बराबर होने चाहिए इससे बच्चों में पढ़ने लिखने के प्रति जहां रुचि बढ़ेगी, वहीं एक दूसरे से आगे निकलने के लिए ये बच्चें प्रयास कर शिक्षा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उक्त बाते स्थानीय बीआरसी के पीछे मैदान में आयोजित सरस्वती तनय सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा। इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के टॉप बीस विजेताओं को समिति द्वारा बुलाए अतिथियों के माध्यम से नकद, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व बैग आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वालित व पुष्प अर्पित कर किया।

वहीं इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रुद्र पाठक को पांच हजार, द्वितीय आदित्य पांडेय व युवराज सिंह को नकद 2500, तृतीय आदित्य यादव को 1500 नकद स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व बैग देकर क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा, मृदुल ओझा, विनय मिश्रा, शनि पांडेय, नेहा सिंह निष्ठा व ओपी राज आदि कलाकारों द्वारा बसंत पंचमी की शुरुआत होने पर मां सरस्वती की आराधना व भोजपुरी के परंपरागत गीतों से उपस्थित लोगों को खूब झुमाया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेरवा कला के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आए मेहमानों की खूब तालिया बटोरी। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, नीरज सिंह गुड्डू, भासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, राणा कुणाल सिंह, अशोक यादव, लवलेश सिंह, संजय दुबे, अतुल सिंह, राकेश सिंह आदि रहे। कुशल संचालन पं0 परितोष चैतन्य महराज ने किया।

