Ballia : विदाई में भावुक हुए अपर जिला जज प्रथम

जिला जज अमितपाल सिंह, क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन एवं कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
सेवानिवृत जज को शाल एवं स्मृति चिन्ह अधिवक्ताओं ने किया भेंट
बलिया। जिस दिन आदमी कार्य ग्रहण करता है उसी दिन सेवानिवृति की तिथि भी तय होती है। ए डी जे प्रथम एन के सिंह जितना समय व्यतीत किए है शायद कोई ऐसी शिकवा शिकायत किसी ने नहीं किया। यही इनकी बहुत उपलब्धि है और सदा हंसमुख व भोजपुरिया सम्राट है जहां भी रहे, खुशी से रहे यही मेरी व मेरे न्यायिक परिवार की शुभ कामना है। उक्त उदगार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने कर्मचारियों द्वारा सेंट्रल हाल में आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह में व्यक्त किया। इसी क्रम में आज सेवानिवृत हुए अपर जिला जज नरेंद्र कुमार सिंह ने कर्मचारी, न्यायिक अधिकारी तथा क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं काफी जगह अपने सेवा एक जज के रूप में दे चुका हूं और 2012 में यहां का सिविल जज (सी डी) व सी जे एम के पद पर कार्य कर चुका हूं, लेकिन मुझे उम्मीद से ज्यादे सहयोग तथा सम्मान यहां के अधिवक्ताओं द्वारा दिया गया है, जिसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा और यहां की यादें जीते जी कभी भूल नहीं पाऊंगा यह कहते हुए भावुक हो गए। इस विदाई कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी गण, अधिवक्ता गण, अध्यक्ष मंडल, कर्मचारी समेत सभी लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही। सेंट्रल हाल के कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार श्रीवास्तव (पेशकार) तथा क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के कार्य क्रम का संचालन महासचिव रामविचार यादव ने किया। अध्यक्षता प्रभारी अध्यक्ष क्रिमिनल बार एसोसिएशन संतोष कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने किया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

