Ballia : गणतंत्र दिवस के अवसर पर निःशुल्क जांच शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ

बलिया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्व. डा. महेश्वर प्रसाद के 17वें स्मृति में प्रकाश डाइग्नोस्टिक सेन्टर चौक विजय सिनेमा रोड के द्वारा निःशुल्क ब्लड, शुगर जांच का सफल आयोजन किया गया। प्रारम्भ आरडी दुबे पूर्व प्रबन्धक (एसबीआई बैंक) के द्वारा ब्लड शुगर जांच देकर शुरू हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजयपति द्विवेदी द्वारा स्व. डा. महेश्वर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित करके किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक श्रीप्रकाश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

संस्थान के प्रोपराईटर श्रीप्रकाश गुप्ता, श्याम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि नर सेवा ही नारायण सवा हैं, इसकी प्रेरणा इन्हें पिताजी से मिली, यह सेवा हर वर्ष निरन्तर चलती रहेगी।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि धमेद्र सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, डा. अमिता सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार (डंम्पु), आनन्द सिंह, मनोज श्रीवास्तव, एनके सिंह, देवेन्द्र राय, विजय बहादुर, केदार नाथ, सत्यदेव प्रसाद, शम्भु प्रसाद, सर्वदमन जयसवाल, अरविन्द, पवन, विनोद, जयप्रकाश जयसवाल, बिवेक राजे, अमित, अनिल, पत्रकार अजय कुमार उपाध्याय, रोशन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

