Ballia : रेवती में युवक की नृशंस हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

रेवती। रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में बदमाशों ने 30 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी श्रवण उर्फ जयशंकर पुत्र स्व. जय प्रकाश यादव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी श्रवण यादव उर्फ जयशंकर पुत्र स्व. जयप्रकाश यादव किसी का फोन आने के बाद बाइक से रविवार की शाम घर से निकला था। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे श्रीनगर गांव में रक्तरंजित शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। एसओ रोहन राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव के शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गये। शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। घटनास्थल पर जुटी भीड़ में से किसी ने शव का शिनाख्त श्रवण यादव निवासी सबलपुर थाना बैरिया के रूप में किया। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था। शव को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रवण की नृशंश हत्या धारदार हथियार से की गई है। जहां शव पड़ा था, उसी के बगल में झाड़ियों में मृतक की बाइक मिली।
सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे श्रीनगर के ग्राम वासियों द्वारा थाना स्थानीय को सूचना मिली कि श्रीनगर ग्राम के एक खेत के किनारे एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही तत्काल रेवती पुलिस मौके पर पहुंची। शव का शिनाख्त श्रवण यादव के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यावाही की जा रही है।

