Asarfi

Ballia : समाजवादी पार्टी को एक बड़ी राजनितिक शक्ति के रूप में करेंगे स्थापित : उदय बहादुर सिंह

width="500"


बेरुआरबारी(बलिया)।
’जुड़ेंगे और जीतेंगे’ के संकल्प के साथ समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीडीए की अवधारणा को पूरा करते हुए देश की पार्टी को एक बड़ी राजनितिक शक्ति के रूप में स्थापित करेंगे। उक्त बाते बेरुआरबारी में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक के सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्त्ताओं की निष्ठा और मेहनत का परिणाम सामने आया कि प्रदेश में सबसे बड़ी और देश में तीसरी बड़ी राजनितिक शक्ति के रूप में समाजवादी पार्टी स्थापित हो चुकी है, जिसे हमें और आगे बढ़ाना है जो कार्यकर्त्ताओं के मान-सम्मान को सुरक्षित रखते हुए ही संभव है। पार्टी द्वारा आगामी 27 जनवरी से शुरू हो रहे पीडीए पखवारा को सफल बनाने तथा विरोधियों द्वारा समाज में फैलाए जा रहे अफवाहों को गलत साबित करने के लिए पार्टी ने कार्यक्रम तय किया, जिसके तहत हर बूथ तक कैसे पंहुचा जायेगा इस पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, रणजीत चौधरी, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीभगवान वर्मा, चंद्रशेखर यादव, शारदानंद सिंह, हरेंद्र सिंह, नारायण पाण्डेय, बब्बन गिरि, अरविन्द केजरीवाल, भरत यादव, अंगद तिवारी, मोहम्मद इरफ़ान, रामाशीष राजभर, जयप्रकाश यादव, छोटक राजभर, विनय गोंड़ अशोक यादव, ज्योति पासवान, दिलीप पासवान सियाराम यादव, चंद्रमोहन खरवार, हरि गोंड़ आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र सिंह व संचालन प्रधानाचार्य आशीष सिंह ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *