Asarfi

Ballia : वॉलीबाल टूर्नामेंट के फाइनल में बालेपुर ने देवरिया हॉस्टल को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

width="500"


बेल्थरारोड (बलिया)।
जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे राज्यस्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट के फाइनल में बालेपुर ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में देवरिया हॉस्टल को 2-0 से शिकस्त दे खिताब पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व सेमीफाइनल में देवरिया हॉस्टल ने प्रयागराज को 2-0 तथा बालेपुर में मऊ को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। पांच चक्र के फाइनल मैच में बालेपुर और देवरिया हॉस्टल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने मैच जीतने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन रोमांचक मैच में बालेपुर में मैच जीत कर श्रेष्ठता सिद्ध की। राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रामजीत की अगुवाई में शिवाजी सिंह, रफीक अहमद, मलिक इरफान रेफरी रहे, जबकि सुशील तिवारी अरशद हिंदुस्तानी ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई। चिकित्सक डॉ. फैजुर्रहमान ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दीं। मौके पर खालिद जहीर, नन्हे भाई, महबूब आलम, गुड्डू, शहाब अहमद, परमहंस आदि मौजूद रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *