Asarfi

खेल रहे बच्चों पर गिरा गन्ना लदा ट्रक, हादसे में तीन बच्चों की मौत

width="500"

लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा क्षेत्र में खेल रहे बच्चों पर गन्ना लदा ट्रक पलट गया जिससे नीचे दबकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा धौरहरा क्षेत्र के टेगनहा गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार गोविंद शुगर मिल ऐरा के देवी पुरवा गन्ना तौल केंद्र से गन्ना लादकर ट्रक सोमवार शाम मिल की ओर जा रहा था। ट्रक पर क्षमता से अधिक गन्ना लोड किया गया था।

ट्रक रास्ते में टेगनहा गांव के पास सड़क किनारे रखी एक गुमटी पर पलट गया। भारी वजन वाले गन्ने के बोझ जब गिरे तो वहां सड़क किनारे खेल रहे बच्चे भी उसकी चपेट में आ गए। ये नजारा देख तत्काल ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। गन्ने की चपेट में आने से रुहान (3 वर्ष) पुत्र कुतुबुद्दीन, आशमा (7वर्ष ) पुत्र हुसेन निवासी टेगनहा व मेहनूर (2 वर्ष) पुत्र आरिफ निवासी महराजनगर की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल फरहीन (12 वर्ष) पुत्री कासिम निवासी टेगनहा को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *