Asarfi

Ballia : रसड़ा से मऊ होकर बलिया से झूंसी के लिए चली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

width="500"


रसड़ा (बलिया)।
व्यापार कल्याण समिति द्वारा बलिया-झूंसी-बलिया वाया रसड़ा-मऊ महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार के दिन से शुरू हो गया है। 12 से 14 जनवरी, मकर संक्रांति तक ट्रेन चलाये जाने की फिलहाल सूचना प्रदान की गयी है। व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा ने गत 5 जनवरी को रेल मंत्री, भारत सरकार, रेल महाप्रबंधक गोरखपुर, डीआरएम, वाराणसी को स्टेशन अधीक्षक रसड़ा के माध्यम से तथा उन्हें पत्रक प्रेषित करने के साथ ही ई-मेल तथा ट्वीट कर रसड़ा-मऊ होकर स्पेशल ट्रेन को 26 फरवरी 2025 महाकुंभ तक संचालन की मांग की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए रेल प्रशासन ने शनिवार, रविवार एवं सोमवार, तीन दिनों के लिए संचालित करने की घोषणा की है, जिसके क्रम में दोपहर 12 बजे बलिया से चलकर 12.47 पर रसड़ा आयी। ट्रेन के रसड़ा पहुंचने पर समिति के संरक्षक सुरेश चन्द के नेतृत्व में अध्यक्ष मोहम्मद युनूस, महामंत्री विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल एवं आशुतोष सोनी ने लोको पायलट मनोज कुमार एवं सुनील यादव का माल्यार्पण एवं तिलक लगाने के साथ ही मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। इस अवसर पर महाकुंभ यात्रियों पुष्प वर्षा कर उन्हें शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात रेल अधीक्षक एवं कर्मियों तथा आरपीएफ स्टाफ का भी माल्यार्पण करने के साथ ही मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की। संरक्षक सुरेश चन्द ने आशा व्यक्त की है कि महाकुंभ तक अनवरत ट्रेन संचालन जारी रहेगा।
शिवानन्द वागले

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *