Asarfi

Ballia : नहर में मिले शव की हुई पहचान, मृतक के बेटे ने कही यह बात

width="500"

बलिया। शुक्रवार को गडवार थाना क्षेत्र के इंदरपुर नहर पुलिया में युवक का शव का मिलने से सनसनी मच गयी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस के अनुसार गड़वार थाने पर पहुंचे मृतक के पुत्र ने अपने पिता राजू राजभर निवासी उस्मानपुर अवाया थाना उभाव के रूप में पहचान की है। इसके बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।
जानकारी के अनुसार नगरा गड़वार मुख्य मार्ग के इंदरपुर चट्टी से गुजर रही तुर्तीपार नहर में 40 वर्षीय युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का बहुत प्रयास की किन्तु शव का पहचान नहीं हो पाया। शनिवार को गड़वार थाने पर पहुंचे मृतक के पुत्र आदित्य ने शव की पहचान अपने पिता राजू राजभर निवासी उस्मानपुर अवाया थाना उभाव के रूप में की। आदित्य ने बताया कि उसके पिता राजू राजभर ट्रक पर बालू लोडिंग का काम करते थे। तीन जनवरी को काम के लिए घर से निकले थे। हर बार काम पर से चार पांच दिन बाद ही घर लौटते थे। इस बार घर लौटने में देर होने पर उनके गुमशुदगी की तहरीर थाने पर दिए थे। जब पता चला कि इंदरपुर नहर में कोई शव मिला है तो हमलोग पीएम हाउस जाकर शव को देखे तो पिता का शव था। इस सम्बंध में ताखा चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि युवक के शव की पहचान उसके पुत्र द्वारा की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *