Ballia : हटाई गई महिला सुरक्षाकर्मी, आए दिन हो रहा गले से चैन चोरी का प्रयास

बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में मरीजों की संख्या लगभग 700 से 800 के बीच प्रतिदिन हो रहा है। महिला चिकित्सक डा. पूजा सिंह एवं एवं चन्द्रप्रभा के पास महिलाओं की हो विशेष भीड़ रही है। यहां पर महिला सुरक्षाकर्मी विभागीय स्तर पर तैनात की गयी थी। तब से कई सोने की जंजीर चोरी होने की घटनाए हुई हैं। इधर महिलाओं की भीड़ में आये दिन सोने की चैन की चोरी होने की असफल प्रयास भी महिला चोरों ने किया है। यहां पर उ.प्र. सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से 6 की संख्या में पुरुष सुरक्षाकर्मी तो आ चुके हैं किन्तु पुराने हटाये जाने के बाद नई महिला सुरक्षाकर्मी अभी तैनात नहीं की गयी। इस बढ़ती भीड़ में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती किया जाना अत्यन्त ही जरुरी है। क्षेत्रीय विधायक हंसूराम ने सीएमओ बलिया से कहा कि बलिया, मऊ तथा देवरिया की सीमा से यहां मरीजों की भीड़ हो रही है। सुरक्षा के हित अविलम्ब महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करें।
जयप्रकाश बरनवाल

