Ballia : युवती ने की आत्महत्या करने की कोशिश, गम्भीर

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर मठिया निवासिनी संगम कुमारी (24) वर्ष ने कमरे में जाकर दरवाजा बन्द कर अपने दोनों हाथ का नस काटा और गला भी धारदार हथियार से रेत ली। घटना के पीछे किसी बात को लेकर पति तथा पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है। जानकारी होने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का असफल प्रयास करने के बाद खिड़की से झांक कर देखा, तो वह खून से लतपथ थी। तुरंत इसकी सूचना परिजनों ने उसके पति आशीष को दी। सूचना के बाद पति मौके पर पहुंचकर खिड़की पर लगे विंडो का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश कर उसे उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जयप्रकाश बरनवाल

