Ballia : अधिवक्ताओं ने स्व. वरिष्ठ अधिवक्ता को किया याद

बलिया। वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. अजय कुमार सिंह की तेरहवीं पुण्यतिथि क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभागार में उनके स्मृति चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके कृत्यों एवं व्यक्तित्वों पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि स्व. सिंह साहब प्रखर, विद्वान एवं अखड़ मिजाज के अधिवक्ता थे। वादकारियों के न्याय के प्रति काफी योगदान रहा और उनका कृत्य आज भी अनुकरणीय है, जिसे हम लोग उनके पुण्य तिथि के रूप में मना रहे है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से डॉ. निर्भय नारायण सिंह, रंगबली सिंह, कौशल कुमार सिंह, वी एस सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, हरिवंश सिंह, देवेंद्रनाथ मिश्रा, शेषनाथ तिवारी आदि अधिवक्ता गण वरिष्ठ एवं कनिष्ठ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने किया और संचालन राम विचार यादव महासचिव ने किया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

