Ballia : मनियर-सिवान एफसी ने नेपाल एफसी को 2-1 से दी मात

मनियर (बलिया)। इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे मनियर चेलेंज कप 2024 के उद्घाटन मैच में सिवान एफसी ने नेपाल की टीम को 2-1 से मात दी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम ने मैच का उद्घाटन किया। यह मैच सिवान एफसी और नेपाल एफसी के मध्य खेला गया।

इस मैच के फर्स्ट हाफ तक दोनों टीमों की तरफ से 1-1 गोल दागा गया था, परन्तु मैच के अंतिम क्षणों में सिवान ने एक गोल दाग कर नेपाल पर 2-1 की अजेय बढ़त बना ली, जिसको मैच के अंतिम समय तक कायम रखा, जिसके बाद सिवान विजयी घोषित हुआ। इस मैच में अफ्रीका मूल के तीन खिलाड़ी सिवान की तरफ से खेल रहे थे। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा रहा। इस मैच को देखने के लिए दर्शक कॉलेज की छत पर वह पेड़ की डालियों पर बैठे हुए नजर आए।
उद्देश्य कुमार सिंह








