Ballia : निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन का हुआ आयोजन

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर नहर मार्ग स्थित सान्वी हॉस्पिटल (ए यूनिट ऑफ आई केयर एंड आई सर्जरी) पर मंगलवार को निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन के आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र भर से आये आधा दर्जन मरीजों का मोतियाबिंद का निःशुल्क सफल आपरेशन डॉ0 शाहजर नईमी (एमबीबीएस नेत्र सर्जन) व डॉ0 सामुएल अमन टोप्पो (एमबीबीएस नेत्र सर्जन) के द्वारा किया गया।

वहीं मरीजोे के परिजनों द्वारा उनके ऑपरेशन में लगने वाले लेंस का पैसा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जमा किया गया। वहीं ऑपरेशन के बाद निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस निःशुल्क कैम्प से क्षेत्र के लोगांे मेे खुशी व्याप्त थी। हॉस्पिटल के एमडी जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सान्वी हॉस्पिटल में क्षेत्र के लोगों को कम से कम खर्च में आंख का इलाज किया जाएगा। इस मौके पर शिवनंदन कुमार, छोटी कुमारी भी डॉक्टर के असिस्टेंट के रूप में अपनी सेवा दी।
रमेश जायसवाल

