Ballia : बलिया के प्रधान को मिला राष्ट्रपति के हाथों सम्मान

बलिया। रसड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. अनिल कुमार के गांव गुरगुजपुर के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 11 दिसंबर को सम्मानित किया है। प्रधान दिनेश कुमार को यह सम्मान उनके द्वारा अपने क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये दिया गया। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने के बाद अपने गांव गुरगुजपुर लौटे प्रधान को लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान जनता ने प्रधान दिनेश कुमार को फूल मालाओं से लाद दिया।
वहीं अपने सम्मान से अभिभूत प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि जनता ने जो प्यार मुझे दिया है मैं बस क्षेत्र का विकास कर लौटाने का प्रयास कर रहा हूं। इस अवसर पर शिवमुनि राम, शालीग्राम, धीरेंद्र, शिवबचन, अलगू, जितेंद्र, राजेंद्र प्रसाद, रामदरिश राम, कैलाश राम, मुन्ना राम, मनोज कुमार टाइगर, राजू कुमार आदि मौजूद रहे।

