Ballia : अधिवक्ताओं ने वकीलों को दी सच्ची श्रद्धांजलि

बलिया। क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के ऊपरी तल पर संघ भवन में स्व. राम शारिखा राम, स्व. रामाधीन यादव, सी पी सिंह एवं गुलाम चंद्र राम का श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई, जिसमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने शरीक होकर एक-एक करके उन स्वर्गीय अधिवक्ताओं के स्मृति चित्र को श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और उनके आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की तथा उन स्वर्गीय अधिवक्ताओं के कृत्यों एवं व्यक्तित्वों का बखान किया। इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह उर्फ साधु जी ने किया। जिनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता जे पी सिंह व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी आसीन रहे। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति काफी रही। जिसका आयोजक देवेंद्र नाथ मिश्रा (पूर्व अध्यक्ष) तथा संचालन राम विचार यादव महासचिव ने किया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

