Ballia : जमुना राम मेमोरियल स्कूल में छात्रों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल में आयोजित नौवें वार्षिक खेलकूद आयोजन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया। इस तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद आयोजन के अंतिम दिन में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें, रस्साकसी, खो खो एवं क्रिकेट के मैच शामिल थे।

छात्रों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किये रस्साकशी का मैच बहुत रोमांचकारी रहा जिसमें बालक वर्ग ब्लू हाउस ने येलो हाउस को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में मात दिये।

विद्यालय के क्रिकेट मैच में क्लास 11जी ने क्लास 12जी को 44 रन से हराकर वार्षिक खेलकूद उत्सव की ट्रॉफी अपने नाम किया। स्कूल के संस्थापक निदेशक डॉ धर्मात्मानंद ने बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया।

मानपुर गांव के प्रधानपति इम्तियाज अहमद ने बच्चों का हौसला अफजाई किया।

आभार प्रधानाचार्य द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सरदार मोहम्मद अफजल, सुनील यादव, मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।

