Ballia : रोडवेज कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
Oplus_131072

बेल्थरारोड (बलिया)। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ.प्र. के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद बेल्थरारोड डिपो के बैनर तले रोडवेजकर्मियों ने गुरुवार को 12 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। धरना स्थल पर गगनभेदी नारे भी लगाये गये। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद बेल्थरारोड डिपो के अध्यक्ष विशाल ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ.प्र. के महामंत्री गिरिश चन्द मिश्र की ओर से जारी प्रपत्र के अनुसार परिवहन निगम से सम्बन्धित 6 सूत्री प्रमुख मांगों, कर्मचारियों से सम्बन्धित प्रमुख न्यायोचित 9 सूत्री समस्याए एवं मांगों के अलावे बीते अगस्त माह में परिषद के साथ सम्पन्न वार्ता में लिये गये क्रियांवयन न होने आदि को लेकर यह एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। इसके बाद भी सरकार विचार नही कर रही है तो संगठन के निर्णय के अनुसार अगजी रणनीति तय की जायेगी। इस मौके पर शाखा मंत्री शशिकान्त यादव, नवल पाण्डेय, ज्ञानेश्वर दास, कृष्णा यादव, सत्येन्द्र कुमार, मनोज, मुन्ना, शिवकुमार, अजय प्रताप, अनिल चौहान, चन्द्रजीत यादव, पुन्नू यादव, चन्दन गोंड आदि मौजूद रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

