Asarfi

Ballia : संदिग्ध परिस्थितियों में सीआरपीएफ के हवलदार की मौत

width="500"


मझौवां (बलिया)।
ग्रुप सेंटर अमेठी में तैनात रेवती थाना क्षेत्र रामपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के हवलदार विजय बहादुर पांडे पुत्र स्व0 देवदत्त पांडे 52 वर्ष ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की भोर में मौत हो गई। जैसे ही उनका शव गुरुवार की देर रात्रि पैतृक गाँव पंहुचा, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बता दे की सीआरपीएफ के हवलदार विजय बहादुर पांडे वर्ष 1995 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और नागपुर में प्रशिक्षण लिया था। वर्तमान में वे जुलाई माह में उनका स्थानांतरण ग्रुप सेंटर अमेठी में हुआ था जहां पर वे कार्यरत थे। बुद्धवार को वे ड्यूटी से लौट कर अपने बैरक में सो रहे थे। गुरुवार की भोर में जब साथियों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया तो वे नहीं जगे तो साथियों ने विभागीय उच्च अधिकारियों को सूचना दी। उसके बाद ग्रुप सेंटर अमेठी से इसकी सूचना दूरभाष से परिजनों को रामपुर में मिला तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रंजन पांडे का रोते-रोते बुरा हाल था, तो बेटी रिशु व भाई सूर्यवंश पान्डेय शव से लिपटकर रो रहे थे। बड़े भाई वीर बहादुर पांडे एक टक अपने भाई के शव को निहार रहे थे और परिवार के कुछ सदस्य ग्रुप सेंटर अमेठी पहुंच गए। उसके बाद विभागीय प्रक्रिया करने के बाद जवान का सो असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार यादव के नेतृत्व में रामपुर गांव में गुरुवार की देर रात पहुंचा तो लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। देर रात से ही अपने लाल की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसके आंखों का कोऱ न भीगा हो। जिनका अन्तिम संस्कार गार्ड आफ आनर के साथ जवान की अन्तिम विदाई गंगा घाट पचरुखीया पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र सूर्यवंश ने दी।
हरेराम यादव

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *