Ballia : बोलेरो की टक्कर से पिता की मौत, पत्नी व पु़त्र गंभीर रूप से घायल

रेवती। रेवती-सहतवार मार्ग पर रविवार की देर सायं त्रिकालपुर गांव के समीप बोलेरो व बाईक की टक्कर में बाईक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार बांसडीह थाना क्षेत्र के ओम प्रकाश गोंड (50) वर्ष अपने गांव जितौरा से बाईक द्वारा अपनी पत्नी पुष्पा देवी (45) तथा पुत्र आलोक (10) वर्ष बच्चे के साथ जितौरा से रेवती की तरफ से आ रहे थे। रेवती से सहतवार की तरफ जा रही बोलेरो से टक्कर होने से बाईक सहित तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।आस-पास के लोगों द्वारा एम्बुलेंस से आनन-फानन में तीनों घायलों को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं गंभीर रूप से घायल पुष्पा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस घटना में आलोक को सामान्य चोट आई है। लोगों की सूचना पर रेवती थाना के उप नीरीक्षक अवनीश त्रिपाठी तथा सहतवार थाना के उप नीरिक्षक मुन्ना कुमार सीएचसी रेवती पहुंच गए। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।

