Ballia : शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

बलिया। वृंदावन मैरेज गार्डेन हाल तिखमपुर में रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 92 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सभासद सुमित मिश्र ने किया। इस आयोजन में खास यह रहा कि निर्णायक मंडल किसी अन्य जनपद से बुलाये गये थे जिनके निर्णय की सराहना की गई।

खिलाड़ियों ने बताया कि यह खेल दिमागी खेल है, 64 खानों वाली बिसात वाली बोर्ड पर अलग-अलग चाल चलने वाले मोहरों, राजा, मंत्री, हाथी, ऊंट, घोड़े, सैनिक को नियंत्रित किया जाता है। जिसका मुख्य लक्ष्य सामने वाले मात देना होता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से में बौद्धिक विकास होता है। यह आयोजन एक अच्छा संदेश दे गया। इस अवसर पर आयोजनकर्ता आशीष ओझा, सदानंद ओझा, शिवांश पांडेय, आकाश, शिवांश, रवि आदि मौजूद रहे।

