Asarfi

Ballia : आयुष यादव हत्याकांड का खुलासा: मुठभेड़ में पांच अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार साथी भी दबोचा

width="500"

बलिया। बिल्थरारोड के चर्चित आयुष यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता रॉबिन सिंह के सरेंडर के महज सात घंटे बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्याकांड में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो कार, दो बाइक और तमंचा बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश शुक्ल ने बताया कि आयुष यादव हत्याकांड में रॉबिन सिंह, पवन सिंह और राजवर्मा साजिशकर्ता हैं, जबकि राहुल वर्मा ने मुखबिरी की थी। घटना को अंजाम देने वाले भीमपुरा थाना क्षेत्र के तीन शूटर नितिश यादव निवासी नवादा, आशीष यादव निवासी विसुनपुर बलेसर और दिलीप यादव उर्फ राका निवासी कटया थाना भीमपुरा हैं।

एएसपी ने बताया कि उभांव पुलिस टीम रात में गश्त के दौरान वांछित अभियुक्तों की तलाश में थी, तभी सूचना मिली कि चैनपुर के पास बंधे पर कुछ बदमाश वाहनों के साथ इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर दबोच लिए गए।

ये है घायल अभियुक्त
घायल अभियुक्तों ने पुलिस हिरासत में अपना नाम नितिश यादव निवासी नवादा थाना भीमपुरा, आशीष यादव निवासी विसुनपुर बलेसर, दिलीप यादव उर्फ राका निवासी कटया थाना भीमपुरा और राहुल वर्मा निवासी वार्ड नंबर पांच बेल्थरारोड बताया। उन्होंने यह भी बताया कि उनका एक साथी आनंद वर्मा निवासी डुमरी थाना रामपुर मऊ मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में ये आया सामने
पूछताछ में सामने आया कि 13 दिसंबर को बेल्थरारोड कस्बे में आयुष यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी। नितिश यादव, आशीष यादव उर्फ सतीश यादव और दिलीप यादव उर्फ राका ही शूटर थे, जो सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आए थे। सभी घायल अभियुक्तों का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *