Ballia : फेफना में लापता मासूम का मिला शव, बोरी में बंद मिला शव, पुलिस ने जांच के लिए बनाई 4 टीमें

बलिया। थाना फेफना क्षेत्र के आमडारी गांव में रविवार की रात लापता हुए 10 वर्षीय बालक शिवम वर्मा उर्फ यशवंत का शव सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक बोरी में बरामद हुआ। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, रामजी वर्मा पुत्र राधा मोहन वर्मा का 10 वर्षीय बेटा शिवम वर्मा रात करीब 10ः30 बजे घर के सामने खेलते-खेलते लापता हो गया था। परिजनों की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी फेफना ने गुमशुदगी दर्ज की और पुलिस फोर्स व ग्रामीणों के साथ पूरी रात खोजबीन कराई। गांव में दो शादी समारोह होने के कारण भीड़ अधिक थी, जिसके चलते तलाश का दायरा और बढ़ा, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका।

सोमवार सुबह करीब 10ः30 बजे सूचना मिली कि बालक का शव गांव के ही प्रेमचंद वर्मा के घर के पीछे बोरी में बंद हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना फोर्स, फॉरेंसिक टीम और स्वाट-सर्विलांस टीम पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर के नेतृत्व में घटना की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। मौके पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हत्या के तरीके और कारण के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
चार बेटियों के बाद बड़ी मिन्नतों से हुआ था बेटा
पिता रामजी वर्मा ने बताया मैं गांव में ही मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालता हूं। शादी के बाद लगातार चार बेटियां हुईं। काफी मिन्नतों के बाद आखिरकार बेटे का जन्म हुआ था। घर का इकलौता लड़का था। अब उसके बिना जिंदगी कैसे गुजरेगी?

