Asarfi

Ballia : बेरोज़गारी का समाधान जनजागरण और ठोस योजनाओं से ही संभव : बोले घनश्याम शाही

width="500"

अभाविप गोरक्ष प्रांत की नवीन की हुई घोषणा
बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के 3 दिवसीय 65वें प्रांत अधिवेशन के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में पूर्वी उत्तरप्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने ‘स्वदेश का स्वावलंबन, पूर्वांचल के विशेष संदर्भ में’ विषय पर उद्बोधन दिया। उद्बोधन के उपरांत आयोजित समारोप सत्र में प्रांत की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके साथ ही बलिया में आयोजित अभाविप, गोरक्ष प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन का समापन ‘वंदे मातरम’ की गूंज के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।


क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि बेरोज़गारी का समाधान जनजागरण, प्रबोधन और ठोस योजनाओं से ही संभव है। आज देश की दो-तिहाई जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है और 37 करोड़ युवा भारत की सबसे बड़ी शक्ति हैं। यह जनसांख्यिकीय लाभांश तभी लाभकारी होगा जब युवक स्वावलंबन, कौशल विकास और उद्यमिता को अपनाएं।
कहा कि “युवा समस्या नहीं, समाधान हैं।” आवश्यक है कि विश्वविद्यालय कौशल-आधारित पाठ्यक्रम, रोजगार केंद्र और इंक्यूबेशन हब विकसित करें। उन्होंने वोकल फॉर लोकल की महत्ता बताते हुए भदोही की कालीन, मऊ की साड़ी, बिहार की झाजी आचार जैसी सफलताओं और पतंजलि मॉडल का उल्लेख किया। पूर्वांचल में कृषि, जैविक खेती, दुग्ध व्यवसाय, फार्मा सेक्टर, फिल्म सिटी, नवीकरणीय ऊर्जा और एफपीओ जैसे क्षेत्रों में अपार अवसर उपलब्ध हैं। “युवा जॉब सीकर नहीं, जॉब प्रोवाइडर बनें, यही आत्मनिर्भर पूर्वांचल और स्वावलंबी भारत का मार्ग है।

अभाविप गोरक्ष प्रांत की नवीन की हुई घोषणा
समारोह में इस सत्र की नवीन इकाई घोषणा में प्रांत उपाध्यक्ष हेतु कुशीनगर जिले के डॉ.निगम मौर्य, देवरिया जिले के डॉ. विवेक मिश्रा, महराजगंज जिले के डॉ. दिवाकर सिंह, आजमगढ़ जिले के प्रो. प्रशांत राय की घोषणा हुई। वहीं प्रांत के सह मंत्री के दायित्व हेतू गोरखपुर के निखिल गुप्ता, शुभम गोविंद राव, कुशीनगर जिले के अजय कुशवाहा, बस्ती जिले के बृजभूषण उपाध्याय, देवरिया जिले की सोनाली सोनकर की घोषणा हुई। प्रांत कोषाध्यक्ष पर सुजीत चौधरी के नाम की घोषणा हुई।

अधिवेशन में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर अभाविप राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी, क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख प्रो. सुषमा पांडेय, निवर्तमान प्रांत मंत्री मयंक राय, प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री शशिकांत मंगलम गुप्ता, शिवम पांडेय आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *