Asarfi

Ballia : डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं, 126 शिकायतें, 07 का हुआ मौके पर निस्तारण

width="500"

लेखपाल-कानूनगो को चेतावनी प्रतिदिन 20 फार्मा रजिस्ट्री अनिवार्य, लापरवाही पर वेतन रुकेगा
बलिया। तहसील बैरिया में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दूर-दराज़ से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। समाधान दिवस में कुल 126 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 07 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं।

जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को निर्देश दिया कि सभी भूमि विवादों और राजस्व मामलों का मौके पर जाकर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान दिवस के दौरान नवकागांव के प्रधान ने बताया कि गांव के कुछ लोग अन्नपूर्णा भवन निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस पर डीएम ने नायब तहसीलदार को पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर जाकर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। वहीं एक शिकायत में प्राथमिक विद्यालय में विद्युत कनेक्शन न होने की जानकारी मिली, जिस पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को तुरंत कनेक्शन उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने लेखपालों और कानूनगों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आबादी संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। लंबित पट्टा संबंधित कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया। इसके साथ ही सभी लेखपालों-कानूनगों को प्रतिदिन 20 फार्मा रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए तथा लापरवाही पर वेतन रोकने की चेतावनी भी दी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह, सीएमओ, डीडीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *