Ballia : दरवाजे पर बैठे पिता-पुत्र पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला, पांच पर मुकदमा दर्ज

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी चांद दियर अन्तर्गत टोला फते राय गांव में दरवाजे पर बैठे पिता पुत्र को दबंग पड़ोसियों द्वारा धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर लहूलुहान कर देने के मामले में बैरिया पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोप है कि टोला फत्ते राय गांव निवासी सत्येंद्र यादव अपने पिता श्रीपाल यादव के साथ अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी उनके पड़ोसी लाल मोहर यादव, नीतीश यादव, विशेश्वर यादव,सुनील यादव, परमहंस यादव ने धारदार हथियार के साथ धावा बोल दिया। प्रहार करने से पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी जूटे तो आरोपी भाग खड़े हुए।
पड़ोसियो ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। इस मामले में चौकी इंचार्ज चांद दियर श्याम प्रकाश मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई हो रही है।

