Asarfi

Ballia : वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर छात्रों की रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

width="500"

बलिया। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड टीम, तथा ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल, सुखपुरा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया।


जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि “वंदे मातरम” हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है। युवा पीढ़ी को इसके इतिहास और महत्व को समझना चाहिए और इसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुई। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में एडीएम अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *