Ballia : बलिया में 10 नवम्बर से लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम, गढ़मलपुर में बनी रणनीति

बलिया। देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद की गढ़मलपुर ग्राम इकाई की प्रथम बैठक पंचायत भवन गढ़मलपुर में देवाश्रम के ग्राम संयोजक शारदानन्द तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारम्भ हुई। मुख्य अतिथि देवाश्रम के जिला संयोजक बलिया बृजेन्द्र नाथ सिंह एवं डा. कुँवर अरुण सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि ग्राम संरक्षक जमाल अहमद, ग्राम सलाहकार विमलेश वर्मा तथा वरिष्ठ नागरिक लल्लन सिंह रहे।
सभा की शुरुआत ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों के माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात जनपद बलिया के लावारिस शवों के यथोचित अंतिम संस्कार हेतु गठित अंतिम संस्कार दल के पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हें अंगवस्त्र भेंट किए गए। इस दल में दीप नारायण सिंह को अध्यक्ष, अनिल प्रताप नारायण सिंह उर्फ भगत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शंकर गोंड को उपाध्यक्ष, गणेश प्रसाद को मंत्री, महाजन गुप्ता को संयुक्त मंत्री, रामाश्रय वर्मा को संगठन मंत्री तथा लक्ष्मी शंकर सिंह को देवाश्रम के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया।
मुख्य अतिथि बृजेन्द्र नाथ सिंह और डा. कुँवर अरुण सिंह ने बताया…
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजेन्द्र नाथ सिंह और डा. कुँवर अरुण सिंह ने बताया कि लावारिस शवों को पोस्टमार्टम हाउस बलिया से अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम, गढ़मलपुर ले जाने हेतु शीघ्र ही वाहन की व्यवस्था की जाएगी। इस वाहन में शव के साथ चिता हेतु लकड़ी भी ले जाई जाएगी। साथ ही, मुक्ति धाम पर अस्थि कलश संरक्षित करने के लिए एक कक्ष का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “जहां कुछ लोग अपने परिजनों का भी अंतिम संस्कार करने से किनारा कर लेते हैं, वहीं देवाश्रम बदबूदार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है।”
जनसहयोग से कार्य करती है संस्था
देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पीएन सिंह ने बताया कि संस्था किसी भी सरकारी धन अथवा निधि से संचालित नहीं होती, बल्कि पूर्णतः जनसहयोग से अपने कार्य करती है। पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेशानुसार 10 नवंबर 2025 से जनपद बलिया के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम गढ़मलपुर में पूर्ण विधि-विधान से किया जाएगा। अस्थि कलशों को संरक्षित रखा जाएगा ताकि परिजनों के ज्ञात होने पर उन्हें निःशुल्क सौंपा जा सके।
सभाध्यक्ष शारदानन्द तिवारी, पूर्व प्रधान केशव राम, रामेश्वर यादव, लक्ष्मी शंकर सिंह, रामजी सिंह, जमाल अहमद और विमलेश वर्मा, ऋषिदेव सिंह, चन्द्रमा यादव, चन्द्रमा राम, विनय कुमार, दीपक सिंह, कुशल चंद्रा, ओमप्रकाश सिंह खूंटी, नीरज सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

