Ballia : सीएम भी नहीं सुन पाये पूर्व मंत्री की बात, हो गया पावर सीज

रोशन जायसवाल,
बलिया। ददरी मेला आयोजन को लेकर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने मीडिया को एक बयान दिया था कि ऐतिहासिक ददरी मेला की परंपरा रही है कि नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष ही इसे लगाते रहे है। इस परंपरा से छेड़छाड़ कतई नहीं होना चाहिए। उन्होने यहां तक कहा कि चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल को परेशान किया जा रहा है।
इसकी शिकायत मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर करूंगा। उनके बयान के बाद चेयरमैन का पावर भी सीज हो गया और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी हो गया। इस समय पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल बिहार चुनाव को लेकर प्रचार में लगे हुए है और वहीं से नगरपालिका अध्यक्ष के पक्ष में अपना बयान भी जारी कर रहे है।
पूर्व मंत्री नगरपालिका के चेयरमैन के समर्थन में फ्रंट पर आए जरूर लेकिन बयानों तक ही सिमट कर रह गये और आज जिला प्रशासन मेला लगवा रहा है और इनकी बात सीएम तक नहीं पहुंच पाई। सवाल यह है कि नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल के पक्ष में उतरे पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल उनको न्याय नहीं दिला पाए।

