Asarfi

Ballia : बलिया में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भव्य गंगा महाआरती, हजारों दीपों से जगमगाया तट

width="500"

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बलिया के शिवरामपुर गंगा तट पर जिला प्रशासन की ओर से भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। पावन अवसर पर गंगा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और दीप प्रज्ज्वलित कर आस्था का दीप जलाया। आरती के दौरान “हर-हर गंगे” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।


इस विशेष आयोजन में परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वाराणसी से आए वैदिक विद्वानों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ गंगा आरती संपन्न कराई। मंत्रोच्चार और घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से पूरा तट भक्ति में डूब गया।

आरती के उपरांत मंच पर विष्णु दशावतार का नाट्य मंचन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। गंगा तट पर दीपों की कतारों से पूरा क्षेत्र आलोकित हो गया कृ मानो धरती पर दिव्य जगमगाहट उतर आई हो।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया। गंगा तट पर उमड़ी अपार भीड़ और भक्ति के उत्साह ने कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन पर्व की पूर्व संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *