Ballia : 31 अक्टूबर को झूला व प्रदर्शनी की 90 से शुरू होगी बोली

रोशन जायसवाल,
बलिया। ददरी मेला के नोडल अधिकारी एडीएम/भू राजस्व त्रिभुवन ने बताया कि 31 अक्टूबर को अपराह्न तीन गंगा बहुउद्देशीय सभागार में झूला व प्रदर्शनी की संयुक्त बोली होगी। उन्होंने बताया कि इसकी शुरूआत 90 लाख से होगी। बतातें चलें कि 28 अक्टूबर को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में टेंडर समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के निर्देशन में नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई थी।

झूले की नीलामी के लिये सिर्फ पांच लोगों ने टेंडर डाला था। जिसमें तीन लोगों ने यह कहते हुए नीलामी में शामिल नहीं हुई कि टेंडर समित ने नियमों का उल्लंघन किया है जिसके चलते उन्होंने अपने आपको नीलामी से अलग रखा। वहीं चौथे बोली लगाने वाले व्यक्ति ने सिक्योरिटी नहीं जमा किया था। जिसके कारण उनको भी बोली प्रक्रिया से बाहर होना पड़़ा। ऐसे में एकमात्र व्यक्ति होने के कारण नीलामी प्रक्रिय्रा को स्थगित करते हुए 31 अक्टूबर की तारीख तय की गई।
लकड़ी मार्केट और पार्किंग की हुई नीलामी
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गंगा बहुद्देशीय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष खुली नीलामी की गई। लकड़ी मार्केट की विगत वर्ष 2024 धनराशि 4.25 लाख रुपए के सापेक्ष इस बार वर्ष 2025 में 6.50 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली सुदर्शन प्रसाद फार्म द्वारा लगाई गई। वहीं पार्किंग की विगत वर्ष 2024 धनराशि 22.50 लाख रुपए के सापेक्ष इस बार वर्ष 2025 में 26 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली एसके कंस्ट्रक्शन द्वारा लगाई गई।

