Ballia : बलिया में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों का स्नेह मिलन समारोह, 200 पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित

बलिया। जिले में पहली बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व और वर्तमान छात्रों का अनूठा स्नेह मिलन समारोह शुक्रवार को टीडी कालेज के विशाल मैदान में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक आयोजन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक उत्साह और उमंग के साथ चलता रहा। समारोह में न केवल बलिया बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी बड़ी संख्या में छात्र, पूर्व छात्र और गणमान्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसे विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामाधीन सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व महामंत्री संजय सिंह, राघवेंद्र सिंह और राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन के दौरान आयोजकों ने बलिया और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीच दशकों पुराने बौद्धिक एवं सांस्कृतिक रिश्ते को याद किया।

इस अवसर पर आईआरएस अधिकारी निर्भय नारायण सिंह तथा आरटीओ शाहजहांपुर (दिल्ली) अरुण सिंह सहित कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों की उपस्थिति से समारोह की गरिमा और बढ़ गई। आयोजनकर्ताओं में पी.डी. सिंह, विपिनकांत सिंह, अनुज राय, अंकित सिंह परमार और सविंदर सिंह की प्रमुख भूमिका रही।

200 से अधिक पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान 200 से अधिक पूर्व छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान, सामाजिक कार्यों और शिक्षण क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। गीत, कविताएँ और विश्वविद्यालय जीवन से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए मंच पर कई पूर्व छात्रों ने भावनात्मक क्षण प्रस्तुत किए।

अगली बार कार्यक्रम को और भव्य बनाने का लिया संकल्प
समारोह का समापन पूर्व छात्र नेता अखिलेश सिंह और गिरीशचंद्र द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन न केवल पुरानी यादों को ताज़ा करता है बल्कि भावी पीढ़ी को प्रेरित भी करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अगली बार और भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया। बलिया की धरती पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का यह मिलन समारोह एक नई परंपरा की शुरुआत के रूप में याद किया जाएगा।

