Ballia : लापता अधेड़ का गंगा में मिला शव, सुखपुरा का है मृतक

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ ढाला के नीचे रविवार को गंगा नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान अभिमन्यु सिंह (50 वर्ष) पुत्र चंद्रबली सिंह, निवासी भोजपुर, थाना सुखपुरा के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मृतक 15 अक्तूबर 2025 को माल्देपुर घाट, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में नहाते समय डूब गए थे, जिनकी खोजबीन की जा रही थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला मर्चरी हाउस बलिया भेज दिया है। हल्दी थाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि शव गंगा नदी से मिला है पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

