Ballia : आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने किया भगवान धनवंतरि पूजन

बलिया। आयुष मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजक/प्रवक्ता डॉ. अरविन्द सिंह एवं सह आयोजक डॉ. विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के ग्राम-आमघाट के धनवंतरि हॉस्पिटल में भगवान धनवंतरि की पूजा किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय औषधि एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अनिल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला द्वारा भगवान धनवंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. लाल बहादुर कुशवाहा और संचालन डॉ. आर.आर. प्रसाद ने किया और आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्वति घोषित करने की मांग की। कार्यक्रम में डॉ. अमरेश कुमार सिंह,डॉ.जे आलम, डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. अलगू राम,डॉ. अशोक कुमार वर्मा, डॉ. बबलू, बबलू तिवारी, नित्यानंद आदि मौजूद रहे।

