Ballia : राष्ट्रीय स्तर के लिए इंस्पायर मानक राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में चयनित हुआ आरके मिशन के आदित्य का मॉडल

बलिया। आरके मिशन स्कूल सागरपाली के आदित्य कुमार पांडे का मॉडल राज्य स्तर प्रदर्शनी में चयनित हुआ है। लखनऊ में इंस्पायर मानक योजना के तहत विज्ञान प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता राज्य स्तरीय आयोजन 13 से 15 अक्टूबर के बीच हुआ। जिसमें कुल मिलाकर 476 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं मानक योजना के राज्य सह नोडल अधिकारी विवेक नौटियाल ने बताया कि विज्ञान एवं प्रतियोगिकी विभाग केंद्र सरकार एवं राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठा की ओर से इस वर्ष 5834 विद्यार्थियों के मॉडल चयनित हुए, जिसमें से 476 मॉडल क्षेत्रीय स्तर पर चयनित हुए। गहन परीक्षण के बाद 31 मॉडल राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं, जो राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
मॉडल के प्रोटोकॉल को विकसित करने के लिए आदित्य को पहले ही 10000 रूपये केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया गया था। चयनित मॉडल को राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी में विधिपूर्वक प्रदर्शन के लिए 20000 रूपये प्रदान किया जाना है।
आदित्य कुमार के मॉडल जो कि ऑटोमेटिक स्पीक एंड ट्रैफिक के लिए विकसित होना है, को बनाने में विद्यालय के अध्यापक धर्मेंद्र वर्मा का भरपूर सहयोग रहा। वह लगातार इस मॉडल को सुधारने में लगे हुए थे, ताकि उसे व्यावहारिक रूप से प्रयोग में लाया जा सके। राष्ट्र स्तर पर चयनित होने के अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष और खुशी की लहर है। प्रार्थना सभा में छात्र एवं गाइड टीचर को माल्यार्पण कर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों को प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने भी विद्यालय के सर्वांगीण विकास के महत्व को समझाते हुए छात्र आदित्य एवं अध्यापक धर्मेंद्र वर्मा के अथक प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की है और भविष्य में भी ऐसा करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

