Ballia : वकील हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश तेज

बैरिया (बलिया)। सोनबरसा मोड़ पर पीट-पीट कर ठेकहा के युवक वकील यादव की हत्या व टेंपो चालक विकास यादव को गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में बैरिया पुलिस ने पांच नामजद लोगों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।जबकि पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
सोमवार की देर शाम मोटरसाइकिल व टेंपो के टक्कर हो जाने कारण मनबढ़ लोगों ने टेंपो चालक व टेंपो में बैठे युवकों की जमकर पिटाई कर दी और मौके पर टेंपो को पलट दिया। फलस्वरुप टेंपो में बैठे युवक वकील यादव की मौत हो गई। वहीं विकास यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है। लोगों का कहना है कि सोनबरसा मोड़ पर हमेशा अराजकता की स्थिति रहती है।
परिजनों का कहना है कि पहले तो पुलिस उक्त हत्या की घटना को दुर्घटना बता रही थी। किंतु बाद में इस मामले में पुलिस द्वारा मृतक के बड़े भाई के तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार लोगों में प्रभु यादव, सुदामा यादव व वीरेंद्र यादव शामिल है। जबकि फरार चल रहे राहुल यादव व धर्मेंद्र यादव की तलाश पुलिस कर रही है। क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि जल्द ही फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

