Ballia : विद्युत हादसे में लापरवाही पर जेई और एसडीओ निलंबित

बलिया। कोचिंग से लौट रही दो सगी बहनों की करंट लगने से मौत के मामले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कड़ी कार्रवाई की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रबंध निदेशक ने जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जांच व निलंबन का आदेश जारी किया है।

आदेशानुसार आशुतोष कुमार पांडेय, अवर अभियंता, विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइन (अतिरिक्त कार्यभार हनुमानगंज) और अनिल कुमार राम, उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड प्रथम नगर बलिया को जिम्मेदार ठहराया गया है। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी की गई है।

