Ballia : बांसडीहरोड पर रेल ओवरब्रिज निर्माण के लिए संयुक्त सर्वे, अतिक्रमण व पेड़ों की होगी कटान

बलिया। बांसडीह रोड बाजार सहित रेलवे क्रॉसिंग फाइव स्पेशल गेट पर प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर रेलवे, सेतु निगम और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सर्वेक्षण किया। इस दौरान पर्यावरणीय मंजूरी, भूमि अधिग्रहण और विभागीय समन्वय जैसी चुनौतियों पर विशेष ध्यान दिया गया।
सर्वे के तहत टीम ने पहले फाइव स्पेशल गेट के दोनों ओर नापी की। परियोजना प्रबंधन आरए राय ने बताया कि शासन के निर्देश पर सर्वे तेजी से चल रहा है। जहां भी रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
नापी के दौरान कई दुकानें रेलवे भूमि पर पाई गईं, यहां तक कि कुछ घर भी भूमि पर अतिक्रमित मिले। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। वहीं दिउली से बांसडीह रोड बाजार की ओर आने-जाने वाला मार्ग यथावत खुला रहेगा।
छाता रेंज के वन दारोगा भीम सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण क्षेत्र में आने वाले पेड़ों की गिनती कर रिपोर्ट वन निगम को भेज दी गई है। इनमें सोनवानी मार्ग और सहतवार मार्ग स्थित बाजार क्षेत्र के विद्युत ट्रांसफार्मर तक तथा क्रॉसिंग के पश्चिम स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप मध्य सड़क से 9-9 मीटर दोनों ओर के पेड़ शामिल हैं।
विद्युत उपकेंद्र टकरसन के अवर अभियंता धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्माण क्षेत्र में आने वाले सभी विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे। इसके लिए स्टीमेट अधिशासी अभियंता को भेजा गया है और निर्देश मिलने पर हटाने की कार्रवाई शुरू होगी।

