Asarfi

Ballia : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान : जिलाधिकारी

width="500"

बलिया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी विभागों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास एवं आईसीडीएस विभाग को व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कार्यालयों में बैनर लगाने के निर्देश दिए। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पोषण माह के साथ समन्वय में चलेगा और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर (मध्य प्रदेश) से करेंगे।


अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सीएचसी और अन्य स्वास्थ्य इकाइयों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनमें महिलाओं के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर (स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, ओरल), एनीमिया, टीबी, सिकल सेल रोग आदि की जांच एवं परामर्श उपलब्ध होगा। जिला अस्पताल एवं सीएचसी पर विशेषज्ञ चिकित्सक रोस्टर के अनुसार सेवाएं देंगे।

जिलाधिकारी ने कहा…
डीएम ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, किशोरियों को मासिक धर्म स्वास्थ्य व पोषण पर जागरूक करना, ग्राम-स्तरीय रैली, स्कूलों में जागरूकता सत्र जैसी गतिविधियां भी होंगी। महिलाओं को खाना पकाने के तेल के उपयोग को 10 प्रतिशत कम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अभियान के दौरान निःक्षय मित्र पूल का विस्तार, टीबी मुक्त भारत जन आंदोलन को समर्थन आयोजित होंगे। 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल बलिया में मेगा रक्तदान शिविर लगेगा, जबकि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीएमओ, एसीएमओ, पंचायती राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीपीओ-आईसीडीएस, शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं सभी ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *