Asarfi

Ballia : बच्चों के लिये पार्क नहीं, छुट्टियों में हो जाते है मायूस

width="500"

रोशन जायसवाल,

बलिया। शहर में बच्चों के लिये कोई पार्क नहीं है। एक पार्क चंद्रशेखर उद्यान है भी तो वह सुबह आठ बजे के बाद बंद हो जाता है। इसके कारण छुट्टियों के दिनों में पार्क में खेलने कूदने वाले बच्चें मायूस हो जाते है। सरकार और प्रशासन बच्चों कें खेलने कूदने के लिये पार्क बनवाये ताकि स्कूल के छुट्टियों के दिनों में बच्चे पार्क में मस्ती कर सके।

चंद्रशेखर उद्यान में ओपेन जिम बना हुआ है, बगल में बच्चों के लिये दो से तीन झूले लगे हुए है। सभी झूले की स्थिति खराब है। यह पार्क रविवार को भी सुबह आठ बजे के बाद बंद हो जाता है। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि संडे के दिन यह पार्क पूरे दिन खुला रहना चाहिए। ताकि बच्चे उस दिन फूल मस्ती कर सके। सबसे बड़ा खतरा यह बना हुआ है कि चंद्रशेखर उद्यान के सामने मुख्य सड़क पर सुबह के वक्त तेज गति में वाहनों का आना जाना लगता रहता है जिससे लोगों को खतरा उत्पन्न हो जाता है।

टहलने के लिये कोई ग्राउंड नहीं
शहर में यदि कलेक्ट्रेट परिसर और ओवरब्रिज न रहे तो लोग टहल भी नहीं सकते। सरकार ने लोगों के टहलने के लिये कोई जगह सुनिश्चित नहीं किया है जिसके कारण लोग कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड व ओवरब्रिज पर टहलते है। यदि रामलीला मैदान के चारों तरफ पाथवे बना दिया जाए, साफ-सफाई करा दिया जाए, शौचालय बनवाने के साथ ही सौर उर्जा लगवा दिया जाए तो सबसे अच्छा टहलने का जगह होगा। टाउन हाल मैदान की स्थिति बहुत खराब है, इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज के पीछे वाले हास्टल वाला ग्राउंड भी दुर्दशा का शिकार हो चुका है। शहीद पार्क चौक में छोटी जगह है लेकिन उसके बावजूद भी लोग बिजली के तार और खंभों के बीच टहलते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *