Ballia : फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर नीट में लाभ उठाने का मामला, 11 अभ्यर्थियों पर मुकदमा दर्ज

बलिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित कोटे का लाभ उठाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने का मामला सामने आया है। सदर तहसीलदार अतुल हर्ष की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के निर्देश पर नीट यूजी 2025 की प्रथम चक्र की काउंसलिंग के बाद प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया गया। जांच में कई अनियमितताएं पकड़ी गईं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की। एक सितंबर को प्रस्तुत रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि प्रमाणपत्र जिलाधिकारी कार्यालय से जारी नहीं हुए थे। न केवल डीएम के हस्ताक्षर और कार्यालय की मुहर फर्जी पाई गई, बल्कि अभ्यर्थियों का पता भी जाली निकला।
रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर ने पुलिस में तहरीर दी। एएसपी व सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि पुलिस ने 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि इन अभ्यर्थियों ने अनुचित लाभ उठाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। पुलिस अब इन प्रमाणपत्रों को बनाने वाले गिरोह की भी तलाश कर रही है।

