Asarfi

Ballia : 14 उपनिरीक्षकों और आठ कांस्टेबलों का एसपी ने किया तबादला

width="500"

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को 14 उपनिरीक्षकों और आठ कांस्टेबलों का तबादला किया। दो दिन पहले सदर कोतवाल सहित 11 थाना प्रभारी व आठ उपनिरीक्षकों का तबादला किया था।
पकड़ी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक बृजकिशोर दूबे को गड़वार, गड़वार थाना पर तैनात उपनिरीक्ष भूपेन्द्र नारायण सिंह को पकड़ी, सुखपुरा पर तैनात अब्दुल फैज खां को भीमपुरा भेजा गया।


नगरा थाने पर तैनात छुन्ना सिंह को रेवती, भीमपुरा थाने पर तैनात राममिलन को मनियर, चितबड़ागांव थाना पर तैनात रामसकल यादव को सिकंदरपुर, ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी बृजेश को पॉक्सो सेल, जापलिनगंज चौकी प्रभारी को ओक्डेनगंज, रसड़ा चौकी दक्षिणी प्रभारी संतोष को रसड़ा, रेवती थाने पर तैनात अनिल को चौकी प्रभारी दक्षिणी रसड़ा की जिम्मेदारी मिली है। बैरिया पिंक चौकी प्रभारी महिला उपनिरीक्षक कीर्ति त्रिपाठी को प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ सहित कुल 14 उपनिरीक्षकों व पांच कांस्टेबल और तीन हेड कांस्टेबल का फेर बदल किया गया है। इसमें बैरिया थाना पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को पुलिसलाइन व पुलिस लाइन में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को बैरिया व एक को सहतवार में तैनाती मिली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *